एस राजलिंगम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की मशाल को किया रवाना उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड By Khabar Top Desk On May 11, 2023 25 वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की मशाल को रवाना किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मशाल को सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेल के प्रति जागरूकता फैलाते हुए मशाल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएगी। बीएचयू में कार्यक्रम शामिल होने के बाद शाम चार बजे लालपुर स्टेडियम में जाएगी। यहां से जौनपुर रवाना होगी। 25 Share