प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा जाटों का इतिहास तेजाजी कल्याण बोर्ड का होगा गठन सीएम शिवराज ने किया ऐलान
भोपाल। शहर के भेल दशहरा मैदान पर आज जाट समाज का महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोग जुटे हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि केे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले कन्या पूजन किया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, अभय सिंह चौटाला, विक्रम वर्मा मौजूद हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी सम्मेलन में पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान जाट समुदाय के प्रतिनिधियों ने सीएम को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन, तेजाजी की जयंती पर सामूहिक अवकाश। चुनाव में भाजपा जाट समाज के 10 लोगों को टिकट दे। ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करें। जाटों का इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल करें जैसी मांगें शामिल हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि सच्चा देशभक्त और निर्भीक जाट समाज है। वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन और एक दिन का ऐच्छिक अवकाश घोषित करेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में परीक्षण कर भूमि देंगे। चुनाव में जाट समुदाय के लोगों को टिकट देने की मांग पर सीएम शिवराज ने कहा कि टिकट देने में मैं असमर्थ हूं। ये पार्टी का निर्णय रहता है। स्कूलों में जाटों का इतिहास पढ़ाया जाएगा।