ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
खेल

फॉर्म में लौटा धोनी का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर, दांव पर था IPL करियर!

Moeen Ali Performance In IPL 2022: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम वापस फॉर्म में लौट रही है. चेन्नई ने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार भी रखा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मैच में सीएसके के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही काफी कामयाब रहे. इस मैच में धोनी के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर ने भी अच्छा खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

फॉर्म में लौटा धोनी का ये मैच विनर

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मोईन अली (Moeen Ali) ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में मोईन अली ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वे इस मैच में बहुत ही किफायती साबित हुए और सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे. इस मैच से पहले मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल 2022 में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए थे.

पिछले सीजन टीम को बनाया था चैंपियन

मोईन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोईन ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे. वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी, लेकिन इस सीजन में अभी तक मोईन ऐसा करने में नाकाम रहे थे.

जीत से CSK का विश्‍वास बढ़ा

मैच के बाद मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा,’ये जीत हमारे लिए शानदार रही. इस जीत के कारण हमारा विश्‍वास काफी बढ़ा है.’ अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए मोइन अली ने कहा, ‘मेरा प्रमुख लक्ष्‍य गेंद को स्पिन कराना था और पिच से मुझे मदद मिल रही थी.’ मोईन अली के अलावा इस मैच में सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रॉवो और मुकेश चौधरी ने 2-2 विकेट हासिल किए, महेश तीक्ष्णा के खाते में 1 विकेट गया.

चार बार की चैंपियन है CSK

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता था. इस बार सीएसके की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में है. टीम के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं. टीम के पास रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button