भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एमजी रोड थाना घेरा आकाश विजयवर्गीय ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर हिंदुओं को हटाने का प्रयास कर रहे है

पुलिसकर्मियों द्वारा बुधवार को एक शादी समारोह में महिलाओं के साथ की गई मारपीट के मामले में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार दोपहर को एमजी रोड थाने का घेराव किया। वहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। मामले में एक एसआइ को निलंबित भी किया गया है।
जोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिसकर्मी मेवाती मोहल्ला में कोर्ट के आदेश पर ज़मीन ख़ाली करवाने के लिए पहुंची थी। वहीं पर पुलिसकर्मियों का रहवासियों से विवाद हो गया था। कुछ महिलाओं को चोट भी लगी थी। पुलिसकर्मियों पर विवादित जमीन को ज़बरदस्ती ख़ाली करवाने का आरोप है। डीसीपी ने कहा कि मामला जो भी हो पुलिसकर्मियों को अपना आपा नहीं खोना था। मामले में एसआई बीएस रघुवंशी को निलंबित कर लाइन भेजा गया है। उधर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर हिंदुओं को हटाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में मंगलवार देर रात शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच विवाद हो गया। इसमें पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से मारपीट की थी और अब पुलिस अधिकारी मामले को दबाने के साथ ही मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने के प्रयास में है। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में पहुंचकर वहां आए मेहमानों के साथ बद्सलूकी की और मारपीट भी की थी






