ग्वालियर। शहर के तानसेन नगर में स्थित बीएड कालेज का शिक्षा की मर्यादाओं को तार तार करता एक वीडियाे बहुप्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में बीएड कालेज के शिक्षक सिर पर कोल्ड्रिंक की बाेतल रख कर शराबी की तरह नाचते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इसके साथ वीडियो में शराब से जुडा हुआ, च्पीले पीले ओ मेरे राजाज् गाना भी बज रहा है। बता दें कि यह मामला शुक्रवार का है जब बीएड कालेज की छात्रा बबिता सिंह सेंगर का जन्मदिन कालेज में मनाया गया और इस दौरान सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। खाने पीने के साथ-साथ नाच गाना भी होने लगा, तभी कालेज के ही एक शिक्षक कोल्डड्रिंक की बाेतल सिर पर रख कर शराब से जुडे एक गाने पर डांस करने लगे। जब इस मामले में सवाल करने के लिए कालेज के प्रभारी प्राचार्य आदर्श पंडित को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अचलेश्वर मंदिर रोड पर लगने वाले सब्जी विक्रेता जीवायएमसी के पीछे किया शिफ्ट
श्रावण मास में अचलेश्वर मंदिर रोड पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए इस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को जीवायएमसी के पीछे शिफ्ट कर दिया गया। मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि श्रावण मास में अचलेश्वर मंदिर पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा इस रोड पर सुबह के समय सब्जी मंडी भी लगती है, जिस कारण इस रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है । इस समस्या के निराकरण के लिए निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर सब्जी मंडी जीवायएमसी के पीछे शिफ्ट किए जाने के लिए निगम के मदाखलत अमले ने शुक्रवार को सभी सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर उन्हें आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए पीछे शिफ्ट किए जाने की बात कही।