कल पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला हो जाएगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में जनता ने किसको चाहा है ये पता चल जाएगा..खबर टॉप के अनुमान के मुताबिक एग्जिट पोल में जो सपा और बीजेपी में फासला दिखाया गया है वो नहीं रहेगा…कांटे की टक्कर होगी…अंतर 10 से 20 सीटों तक का हो सकता है। मतलब ये कि हो सकता है सपा 215 हो या फिर बीजेपी 170 के करीब या फिर ठीक इसके उलट…बीजेपी 215 और सपा 170..बसपा और कांग्रेस की बात ना हीं करें तो बेहतर। उत्तराखंड में कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए …पार्टी यहां सरकार बना रही है। बीजेपी 5 एक सीटों से ये चुनाव हार रही है। गोवा में भी कांग्रेस को बढ़त है। पंजाब में कांग्रेस को साफ दिखाया जा रहा है मगर ऐसा नहीं होगा…पर सरकार आम आदमी पार्टी ही बनाती हुई दिख रही है। आप को बहुमत के करीब या दो तीन सीट कम आएगी। मणिपुर में बीजेपी के मुकाबले कोई नहीं है।
ब्रेकिंग