14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर से धमकी दी गई है. ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दी गई है. दरअसल आज एक व्यक्ति ने सलमान के घर कैब बुक करके भेजी. ये कैब लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुक की गई थी और इसे गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भेजा गया था.
ओला ड्राइवर बुकिंग के हिसाब से सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा और उसने अपनी कार रोकी. ड्राइवर ने वहां मौजूद सिक्योरिटी से कार को लॉरेंस बिश्नोई नाम के शख्स के पास जाने के लिए कहा. क्योंकि इसी नाम से कैब बुक की गई थी. ये बुकिंग लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान के घर से लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन तक की गई थी.
इस कैब की बुकिंग का नाम सुनते ही सलमान खान की सिक्योरिटी ने पुलिस को पूरे मामले के बारे में सूचित किया. जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने कैब ड्राइवर से जानकारी ली. मामले की जांच के बाद कैब बुक करने वाले शख्स को गाजियाबाद से गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कार बुक करने वाले आरोपी की पहचान 20 साल के रोहित त्यागी के रूप में हुई है. बांद्रा पुलिस गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर रही है.
बता दें, सलमान खान को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. फायरिंग के बाद ये पहली बार है जब सलमान खान शहर से बाहर जाने के लिए घर से निकले हैं. एयरपोर्ट पर सलमान खान अपनी टाइट सिक्योरिटी के साथ नजर आए. सुपरस्टार ने पपराजी को देखकर अपना सिर हिलाया और वह तुरंत एयरपोर्ट के अंदर चले गए.