जीतू पटवारी के विवादित बयान को भाजपा नेताओं ने बताया महिलाओं का अपमान, इंदौर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस..
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है, इसके साथ ही भाजपा ने भी इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इंदौर में भाजपा नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को आड़े हांथों लिया है। इंदौर भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने जीतू पटवारी के इस विवादित बयान को बेहूदा बताया और राऊ में स्थित जीतू पटवारी के घर का घेराव करने की बात कही।
कविता पाटीदार ने कहा कि यह देश की मातृ शक्ति का अपमान है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस के सभी नेताओं की अब आदत महिलाओं को अपमान करने की बन चुकी है। दिग्विजय सिंह से लेकर कमलनाथ के बाद अब जीतू पटवारी ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है।
फिलहाल जीतू पटवारी को घेरने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में अभियान चलाने और प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। इस प्रदर्शन से भाजपा को जहाँ राजनीतिक लाभ मिलेगा तो वहीं कांग्रेस को चुनाव में नुकसान भी हो सकता है