बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों ने ढाए जुल्म, पहले दहेज की मांग की फिर पति ने मारपीट करके दिया तीन तलाक
इंदौर के चंदन नगर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति और सास-ससुर ने बेटी होने पर परेशान किया और दहेज में रुपयों की मांग की। डिमांड पूरी न होने पर पति उसे मायके छोड़ आया। जब पत्नी वापस लौटी तो पति ने उसे घर में नहीं घुसने दिया और मारपीट कर के भगा दिया। इसी बीच पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत चंदन नगर थाने में की है।
वही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई। शादी के कुछ माह तक सबने उसे ठीक रखा। डिलीवरी के समय मायके छोड़ दिया। बेटी हुई तो तीन माह बाद जैसे-तैसे मुझे लेने तो आए पर दहेज में रुपए की डिमांड रख दी। इसे लेकर बहुत परेशान किया। फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।