विदिशा के बंटीनगर क्षेत्र में आज सुबह रेल पटरी पर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या के कारण फिलहाल अज्ञात है। दोनों के शव रेल पटरी पर आसपास ही पड़े थे। हादसे में युवक का एक हाथ और गर्दन कट कर अलग हो गए, जबकि युवती का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव जब्त कर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। वही जानकारी आने के बाद प्रेमी युगल के साथ काम करने वाले कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों से हुई बातचीत में मृतक का नाम निवाड़ी निवासी 23 वर्षीय भुजबल और युवती की पहचान टीकमगढ़ निवासी 20 से 22 वर्षीय विनीता केवट के रूप में हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के मामले में टीआई मनोज दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि दोनों विदिशा के बंटीनगर स्थित एक निजी कपड़े की कंपनी में काम करते थे। मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई है।