मध्य प्रदेश के देवास जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम कुमारिया बनवीर के पास पुलिस अवैध शराब पकड़ने गई थी। इस दौरान डेरे में रहने वाले लोगों ने पथराव और हमला कर दिया, यह हमला तब हुआ जब अवैध शराब के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, और इसी बीच दूसरे आरोपी ने भागकर डेरे में सूचना कर दी। जिससे डेरे से आए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी भी फरार हो गया।
घायल हुए 2 पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए शाजापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया,और मामले को लेकर पुलिस ने कई लोगों पर अलग – अलग धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
जबकि पुलिस को चकमा देकर और हमला करके भागने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं पूरे मामले में पीपलरावां टीआई रंजना गोखले द्वारा लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें लाईन अटैच कर दिया गया है। पुलिस पर हमले में शामिल आरोपियों के घरों को चूने की लाइन से चिह्नित करते हुए उनके मकान तोड़ने की कार्रवाई के लिए घरों में मौजूद महिलाओं से शनिवार तक खाली करने को कहा गया है।