इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भंवरसला तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्रमदान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने अभियान के अंतर्गत आयोजित पौधारोपण का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है। 5 जून से शुरू होकर 16 जून तक पूरे प्रदेश में चले जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता करने वाले सभी लोगों का मैं आभार मानता हूं।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस अभियान का समापन भले ही हो जाए, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण व संवर्धन का कार्य लगातार चलता रहेगा। आयोजन में मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी शामिल हुए।