भोपाल। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में रेत से भरे एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक झील नगर निवासी 28 वर्षीय रितेश पुत्र बंटी राजपूत निजी वाहन चलाने का काम करता था। मंगलवार रात को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। रात करीब एक बजे वह अर्जुन नगर में स्थित शिव मंदिर के सामने सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल रितेश को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया है।