ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मध्यप्रदेश

कांग्रेस का गंभीर आरोप, भाजपा अपने प्रदेश कार्यालय परिसर से सटी दुकानें खाली कराने लगवा रही आग

भोपाल ।  प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि राजधानी में स्‍थित प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय भवन परिसर से सटी दुकानें खाली कराने लिए भाजपा दुकानों में आग लगवा रही है। उन्‍होंने आग लगाने वाले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया और पूछा कि चिन्हित आरोपी भाजपा कार्यकर्ता है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? मिश्रा ने कहा कि भाजपा आपराधिक मानसिकता की पार्टी है। राजधानी भोपाल के बेशकीमती क्षेत्र ई-2 अरेरा कालोनी स्थित मजबूत पार्टी मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय भवन को बुलडोजर से ध्वस्त कर वहां दस मंजिला इमारत बनाना केवल राष्ट्रीय हानि है। दीनदयाल उपाध्याय भवन परिसर से सटी दुकानों में काबिज़ दुकानदारों को बेसमेंट में जिस तरह प्रायोजित आग लगवा कर उन्हें भयाक्रांत कर विवशतावश बेदखल करने का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, वह भाजपा के तालिबानी चरित्र को दिखा रहा है। गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्‍याय भवन परिसर से सटे कमर्शियल कांप्‍लेक्‍स में स्‍थित एक दुकान में गुरुवार रात लगी थी आग। केके मिश्रा ने कहा कि आग की घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, हबीबगंज थाने में आग की घटना की एफआइआर भी दर्ज हुई है। सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध चिन्हित आरोपित की शिनाख्त हो जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी तो दूर, उससे पूछताछ भी नहीं की गई। जिस तरह भाजपा ने न्यूनतम किराए पर पुराना आरटीओ दफ्तर भवन व उसका विशाल परिसर लिया है, वह भी न्यायसंगत नहीं है। क्या कोई राजनीतिक दल किसी सरकारी विभाग के कार्यालय का भवन और उसका परिसर एक लंबे समय के लिए किराए पर ले सकता है? उन्‍होंने मांग की कि भाजपा और परिवहन विभाग के बीच हुए समझौते, करार के दस्तावेज भी सार्वजनिक किए जाएं।

प्रज्ञा ठाकुर को बताया आतंकी

उन्होंने सीडी को लेकर हो रही सियासत के बीच प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी निशाने पर लिया। मिश्रा ने कहा कि दुर्भाग्य से वह चुनी हुई सांसद हैं, उसके अलावा वह सिर्फ आतंकी हैं। डाक्टर गोविंद सिंह के बारे में टिप्पणी करने से पहले वे स्वयं को देखें कि वो क्या हैं। प्रज्ञा ठाकुर अभी भी न्यायालय में आरोपित हैं। अपने ही साथी की हत्यारन हैं।

Related Articles

Back to top button