ब्रेकिंग
कानपुर में भी लखनऊ की तरह हुई थी ‘डकैती’, मैनेजर ने ही तुड़वा दिए थे बैंक लॉकर; 11 ग्राहकों को लौटान... बरेली की अदालत ने ओवैसी को भेजा नोटिस, 7 जनवरी को पेश होने का निर्देश; जानिए पूरा मामला ‘साहब वोट मछुआरे देंगे डॉल्फिन नहीं’… मछली पकड़ने पर लगा बैन तो DM से बोले, गंगा का 72 किलोमीटर का ए... कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर क्या टिप्पणी की जिस पर हो गया विवाद, ये है पूरा बयान 14 छक्के, 37 चौके, ठोक दिए 403 रन, कोहली-पंड्या की तूफानी बैटिंग, 25 साल के अनजान खिलाड़ी ने ठोका शत... क्रिस्मस से न्यू ईयर तक इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, यहां देखें लिस्ट WhatsApp अकाउंट हो गया बैन? ये है ठीक करने का तरीका सफला एकादशी के दिन इस दुर्लभ संयोग में करें पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता! म्यांमार: रखाइन स्टेट में अराकान आर्मी का कब्जा, 60 हजार रोहिंग्या ने इस मुल्क में ली शरण सर्दियों में घर पर चॉकलेट से बनाएं ये गरमा-गरम ड्रिंक, जानें रेसिपी

ओबीसी की रैली, बनिया का जिक्र, हरियाणा में भूपिंदर हुड्डा पर क्या-क्या बोले अमित शाह?

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का चुनावी बिगुल फूंका. 23 मिनट के अपने भाषण में शाह ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जिला देखकर काम करती थी, लेकिन हम संपूर्ण हरियाणा का विकास कर रहे हैं.

शाह ने भूपिंदर हुड्डा के हिसाब मांगो अभियान पर भी तंज कसा और कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब रखता हूं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जनता को अपना हिसाब देने के लिए तैयार है. रैली में अमित शाह ने और क्या-क्या कहा, पढ़िए…

1. कांग्रेस ने ओबीसी के आरक्षण में रोड़ा अटकाया

गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा- साल 1957 में काका साहेब कालेलकर की अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन हुआ था. इस कमीशन का मकसद पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने का था, लेकिन ओल्ड ग्रैंड पार्टी इस पर पलथी मारकर बैठी रही.

कांग्रेस ने अगर इसे नहीं रोका होता, तो आज देश में पिछड़ों की स्थिति कुछ और होती. इतन ही नहीं, 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू नहीं होने दिया, जब 1990 में इसे लागू किया गया, तब राजीव गांधी ने इसका विरोध किया.

शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग आज ओबीसी समुदाय का हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इनके चेहरे को पहचानती है.

2. हुड्डा परिवारवाद और भ्रष्टाचार का हिसाब दे सकते हैं?

अमित शाह के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं को न तो विकास पर बात करनी चाहिए और न ही इसका हिसाब मांगना चाहिए. महेंद्रगढ़ की रैली में शाह ने कहा कि हुड्डा साहब आप तो सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार का हिसाब दे सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब हुड्डा साहब सरकार में थे, तब हर दिन भ्रष्टाचार के मामले आ रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. एनडीए की सरकार ने यूपीए की सरकार की तुलना में हरियाणा को 6 गुना ज्यादा पैसा दिया है. कांग्रेस सिर्फ जाति की राजनीति करती है.

3. कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिर्फ अपने जिले का काम करते थे

शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जब कांग्रेस से कोई मुख्यमंत्री बनते थे, तब वो सिर्फ अपने जिले का काम करते थे. हमारी सरकार में ऐसा नहीं है. मुख्यमंत्री कोई बने, उसका ध्येय संपूर्ण हरियाणा का विकास करना है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं एक और बात आपको याद दिलाना चाहता हूं. हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो आपका आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी, इसलिए आप इन लोगों से बचकर रहना.

शाह ने इस दौरान ओबीसी को पंचायत और म्यूनिसपल इलेक्शन में मिलने वाले आरक्षण का भी जिक्र किया.

हरियाणा में इसी साल होने हैं विधानसभा के चुनाव

दिल्ला से लगे हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. यहां पर 2014 से ही कांग्रेस का शासन है. बीजेपी फिर से दलित, ओबीसी और सवर्ण को साधकर राज्य की सत्ता में आने की कवायद में जुटी है. हरियाणा में ओबीसी समुदाय की आबादी करीब 42 प्रतिशत है.

राज्य में सवर्ण समुदाय की 12 प्रतिशत आबादी है. इसके अलावा दलित करीब 21 और मुसलमान 4 प्रतिशत हैं.

कानपुर में भी लखनऊ की तरह हुई थी ‘डकैती’, मैनेजर ने ही तुड़वा दिए थे बैंक लॉकर; 11 ग्राहकों को लौटाने पड़े थे 2.64 करोड़     |     बरेली की अदालत ने ओवैसी को भेजा नोटिस, 7 जनवरी को पेश होने का निर्देश; जानिए पूरा मामला     |     ‘साहब वोट मछुआरे देंगे डॉल्फिन नहीं’… मछली पकड़ने पर लगा बैन तो DM से बोले, गंगा का 72 किलोमीटर का एरिया है सील     |     कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर क्या टिप्पणी की जिस पर हो गया विवाद, ये है पूरा बयान     |     14 छक्के, 37 चौके, ठोक दिए 403 रन, कोहली-पंड्या की तूफानी बैटिंग, 25 साल के अनजान खिलाड़ी ने ठोका शतक     |     क्रिस्मस से न्यू ईयर तक इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, यहां देखें लिस्ट     |     WhatsApp अकाउंट हो गया बैन? ये है ठीक करने का तरीका     |     सफला एकादशी के दिन इस दुर्लभ संयोग में करें पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता!     |     म्यांमार: रखाइन स्टेट में अराकान आर्मी का कब्जा, 60 हजार रोहिंग्या ने इस मुल्क में ली शरण     |     सर्दियों में घर पर चॉकलेट से बनाएं ये गरमा-गरम ड्रिंक, जानें रेसिपी     |