इंदौर में टीचर के रेप केस में फंसे स्टूडेंट ने लगाई फांसी, परिजन बोले – इंग्लिश पढ़ाने वाली ने किया ब्लैकमेल
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बी.फार्मा के स्टूंडेट ने फांसी लगाकर जान दे दी, परिजनों ने आरोप लगाया है की कोचिंग की टीचर ने पहले छात्र को प्यार के जाल में फसाया और उसके बाद रेप की झूठी शिकायत दर्ज करवाने की बात को लेकर धमकाने लगी, परिजनों ने इस मामले में महिला पुलिस थाने की पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए है की उनके द्वारा मामला रफा दफा करने के लिए रूपए लिए गए।
इंदौर के एक छात्र ने टीचर के द्वारा झूठे केस में फंसाने के आरोपों से तंग आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, छात्र गौरव ने अपने घर में फांसी लगा ली, मृतक की छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा तो परिजनों को सुचना दी, मृतक के पिता ने आरोप लगाए हैं की गौरव जिस जगह इंग्लिश पढ़ने जाता था वहां की टीचर ने उसे अपने प्यार के जाल में फसाया।
फिर कई बार रूपए भी ऐंठ लिए, जब गौरव ने रूपए देना बंद कर दिए तो टीचर ने महिला थाने में रेप की झूठी शिकायत कर डाली, परिजनों ने महिला थाने की पुलिस कर्मियों पर भी आरोप लगाए की उनके द्वारा केस में कार्रवाई न करने की बात को लेकर 45 हज़ार रूपए लिए, इस से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाई है, परिजनों ने इस मामले में महिला थाने पर प्रदर्शन की बात भी कही, फिलहाल मामले में बाणगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।