ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
मध्यप्रदेश

पत्नी की बेवफाई से मजबूर हुआ सुसाइड के लिए पति! ‘सुसाइड नोट में दूसरे शख्स के साथ अवैध संबधों का जिक्र’

इंदौर: इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक सनसनीखेज मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल जुटी है, तो वही मृतक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने तमाम तरह की बातों का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

PunjabKesari

पत्नी के अवैध संबध से परेशान था मृतक   

पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में रहने वाले हितेश पाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इन्दौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस को जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो मृतक ने मरने से पहले लिखा था। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मेरी पत्नी नीतू पाल के कृष्णा राठौड़ नामक एक व्यक्ति से अवैध संबंध है और इन्हें रंगे हाथों पकड़ा भी है। साथ ही यह लगातार मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही पत्नी नीतू पाल और राठौड़ के बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे हैं और कई बार इन्हें में पकड़ चुका हूं, यह घर में ही कई तरह की तांत्रिक क्रिया भी करते हैं और जब भी मैं इन्हें रोकता हूं तो यहां कई तरह की बातों का जिक्र करते हुए डराते धमकाते हैं

PunjabKesari

पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार 

पिछले दिनों मृतक ने अपनी पत्नी नीतू पाल को कृष्णा राठौड़ को रंगे हाथ गार्डन में पकड़ा था और उसके बाद से ही युवक काफी डिप्रेशन में था। साथ ही मृतक ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि इनके बीच अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहे हैं। साथ ही एक अन्य महिला भी इस पूरे घटनाक्रम में सहयोगी की भूमिका में है और उसका नाम भी मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं हितेश पाल काउंटी पार्क महालक्ष्मी नगर आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैंने अपनी पत्नी नीतू पाल को उसके आशिक कृष्णा राठौड़ के साथ रंगे हाथों महालक्ष्मी नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर के गार्डन में पकड़ा है।

PunjabKesari

पत्नी के आशिक को पकड़ा रंगे हाथ 

व्हाट्सएप चैट के माध्यम से मैं पिछले कुछ दिनों से दोनों पर नजर रख रहा था और कल जाकर यह लोग पकड़ में आए हैं। मुझे चैट के माध्यम से यह भी जानकारी लगी कि यह दोनों कृष्णा राठौड़ के रूम पर मिला करते थे और गार्डन में मिलने के बाद यह कृष्णा राठौड़ के रूम पर मिला मिला करते थे, जो नंबर जिन पर आपस में चैटिंग होती थी। मृतक ने आगे लिखा कि इन दोनों नंबरों की चैटिंग निकाली जाएगी, वही मिलना जुलना सब पिछले एक से डेढ़ साल से चल रहा था। मेरी बीवी कई बार कृष्णा राठौड़ को महंगे गिफ्ट दिया करती थी और मुझसे यह कहती थी कि यह मेरा भाई है और पेमेंट का भी लेनदेन करती थी, हद तो तब हो गई जब मेरी पत्नी नीलू ने कुछ दिन पहले एक बड़ी कार कृष्णा को गिफ्ट करी जो कि नीलू के नाम पर है, जिसका मुझे आज पता चला इन सब में रानी उदासी भी शामिल है। यह तीनों लोग मिलकर मेरे घर इंदौर में तथा रानी उदासी के घर मनासा में तांत्रिक क्रिया करते थे और मुझे पिछले 1 साल से धीमा जहर दे रहे हैं जिसकी वजह से मैं सुस्त रहने लगा हूं और मेरा पूरा शरीर काला पड़ गया है।

PunjabKesari

सुसाइड नोट में पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील 

मृतक ने सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि पोस्टमार्टम में पता चल जाएगा उक्त विषय में पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि सारी चैटिंग खंगाले और दोषियों को सजा दे मेरी बीवी नीलू तांत्रिक क्रिया तथा मुझे कुछ खिलाकर सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर दी गई, जोकि मेरे मरने के बाद मेरे बेटे युवराज तथा मेरे माता-पिता को दे दी जाए, वह मुझे मारना चाहती थी। तभी उसने सभी पॉलिसियों में नॉमिनी में अपना नाम डलवाया है। मेरी मौत के जिम्मेदार यह 3 लोग हैं, मेरी पत्नी नीलू पाल, कृष्णा राठौड़ वह रानी उदासी मनासा वाली साथ ही मृतक ने अपने सुसाइड नोट में कई और बातों का जिक्र भी किया है। साथ ही उसने सुसाइड नोट में कुछ लोगों को धन्यवाद भी दिया है और उन से निवेदन भी किया है कि इस पूरे मामले में वह मेरे बेटे और मेरे परिवार की मदद करें और मेरी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ कोर्ट के समक्ष विभिन्न तरह के सबूत रखे और सख्त से सख्त सजा आरोपियों को दिलवाई जाए।

Related Articles

Back to top button