ब्रेकिंग
NEET UG पेपर लीक मामले में,CBI ने छह के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल किया हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार में क्यों नहीं उतरीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस को पुरानी रणनी... ‘निबंध वाली सजा’… रॉन्ग साइड ड्राइविंग, लाइसेंस भी नहीं; थाने से मिली अक्षत को उड़ाने वाले SUV चालक ... हमने कभी PAK का एजेंडा नहीं चलाया… फारूक अब्दुल्ला ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर भी दिया बयान यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, गैंगरेप के आरोप में मिली थी उम्रकैद की ... ‘5 लाख दो सेना का ऑफर लेटर लो’… खुद चाहता था नौकरी, दलालों के चक्कर में बन गया ठग सरकार दंगा कराना चाहती, मोदी-शाह जितनी बार आयेंगे हमे फायदा होगा; जयंत पाटिल का बयान फैक्ट चेक यूनिट्स असंवैधानिक… बॉम्बे हाई कोर्ट ने IT नियमों में हुए बदलाव को किया रद्द BJP का मिशन महाराष्ट्र, चुनावी मैदान में कूदेंगे राज्य से बाहर के 13 बड़े सूरमा… दिलाएंगे जीत? दंगे, प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो होगी वसूली… उत्तराखंड में विधेयक को मंजूरी

ग्राम प्रधान बहू ने गड़ाए दांत तो बाल पकड़कर लटक गई सास, सड़क पर मचा ‘संग्राम’

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी में एक सास और बहू आपस में भिड़ गईं. जमीन विवाद में ग्राम प्रधान बहू ने सास को जमीन पर पटक दिया. वहीं, सास भी बहू के बाल पकड़कर लटक गई. दोनों काफी देर तक लड़ते रहे. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खजनी थाना क्षेत्र के परसौनी की प्रधान पुष्पांजलि ने कुछ दिन पहले गांव में सड़क का निर्माण करवाया था. इस दौरान रिश्ते की चचिया सास माया देवी ने विरोध दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि महिला प्रधान ने द्वेष के चलते मेरी जमीन में ही पूरी सड़क को बना दी, जबकि होना ये चाहिए था कि सड़क निर्माण के लिए आधी जमीन पड़ोसी की भी ली जानी चाहिए थी.इसी बात को लेकर के दोनों पक्षों में आए दिन वाद-विवाद होता रहता था.

क्या है मामला?

रविवार सुबह ग्राम प्रधान व रिश्ते की सास बाहर निकली थी. उसी सड़क के पास पहुंचने पर दोनों में फिर कहासुनी होने लगी. बात काफी बढ़ गई तो ग्राम प्रधान ने सास को जमीन पर पटक दिया. सास भी नीचे से अपने रिश्ते में बहू लगने वाली ग्राम प्रधान की बाल नोचती रही. दोनों एक दूसरे से काफी देर तक गुत्थम- गुत्था करते रहे. इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे.

यही नहीं, इसी दौरान दोनों के पति भी वहीं मौजूद थे. लेकिन उन दोनों के लड़ाई को छुड़ाने कोई नहीं आया. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. काफी देर के बाद दोनों की लड़ाई खत्म हुई. उसके बाद इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

इस मामले में सीओ खजनी विजय आनन्द शाही ने बताया कि शिकायत मिली है.मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NEET UG पेपर लीक मामले में,CBI ने छह के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल किया     |     हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार में क्यों नहीं उतरीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस को पुरानी रणनीति पर भरोसा?     |     ‘निबंध वाली सजा’… रॉन्ग साइड ड्राइविंग, लाइसेंस भी नहीं; थाने से मिली अक्षत को उड़ाने वाले SUV चालक को जमानत     |     हमने कभी PAK का एजेंडा नहीं चलाया… फारूक अब्दुल्ला ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर भी दिया बयान     |     यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, गैंगरेप के आरोप में मिली थी उम्रकैद की सजा     |     ‘5 लाख दो सेना का ऑफर लेटर लो’… खुद चाहता था नौकरी, दलालों के चक्कर में बन गया ठग     |     सरकार दंगा कराना चाहती, मोदी-शाह जितनी बार आयेंगे हमे फायदा होगा; जयंत पाटिल का बयान     |     फैक्ट चेक यूनिट्स असंवैधानिक… बॉम्बे हाई कोर्ट ने IT नियमों में हुए बदलाव को किया रद्द     |     BJP का मिशन महाराष्ट्र, चुनावी मैदान में कूदेंगे राज्य से बाहर के 13 बड़े सूरमा… दिलाएंगे जीत?     |     दंगे, प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो होगी वसूली… उत्तराखंड में विधेयक को मंजूरी     |