इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर खंडवा रोड़ पर गुरुवार की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा यहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना चोरल के पास की है।
यहां पर एक कार को रॉन्ग साइड से आ रही दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकुर नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कार में बैठे तीन अन्य युवक घायल हो गए हैं जिनका नाम पंकज और गोलू बताए जा रहे हैं सूचना पर सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।