पाकिस्तान के अंदर जाकर बम बरसाए थे बलिदानी प्रेम ने, बैरागढ़वासियों ने पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक किया याद
भोपाल। देश की खातिर अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले फ्लाइंग ऑफिसर प्रेम रामचंदानी का बलिदान दिवस संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में श्रद्धा के साथ मनाया गया। संस्कार संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कर्नल नारायण पारवानी ने बलिदानी प्रेम रामचंदानी की शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला। देश के लिए बलिदान देने वाले इस वीर नायक के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई।