ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना

ग्वालियर। विवाह जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे में सभी इसे खास बनाना चाहते हैं। इससे केवल उन्हें ही नहीं बल्कि आने वाले मेहमानों को भी शादी सालों साल याद रहे। पहले शादियों में डीजे चलता था, लेकिन अब ट्रेंड में सूफी बैंड है। ये लोगों को खासा रास आ रहा हैं। वहीं घोड़ी का चलन भी अब पुराना हो गया है, युवा घोड़ी की जगह विंटेज कार, जय-वीरू स्टाइल की बाइक से दमदार एंट्री पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा रायल के बाद अब लेजर एंट्री का युवाओं में खासा क्रेज है। शादियों के बदलते ट्रैंड के कारण वेडिंग प्लानिंग का व्यवसाय भी तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है, क्योंकि यह शादियों की पूरी जिम्मेदारी संभालने के साथ ही इसे खास भी बनाते हैं। उधर दुल्हन और उनकी सहेलियां भी विवाह में सबसे अलग प्रिंसेस की तरह दिखना चाहती हैं, ऐसे में ब्राइडल मेकअप स्पेशलिस्ट की सलाह ली जा रही है।

ब्यूटी पार्लर संचालकों ने भी ब्राइडल मेकअप के लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित किए हैं। दरअसल युवाओं की पसंद और वर्तमान ट्रैंड के हिसाब से वेडिंग प्लानर भी शादियों को खास बनाने का प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए अब रायल एंट्री में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो लोग घोड़ी की परंपरा को जरूरी मानते हैं, ऐसे युवाओं के लिए रायल एंट्री में अब आगे विंटेज कार चलती है, जबकि पीछे सैनिकों के बीच एक शाही बग्घी में दूल्हा सवार होता है। वहीं कुछ लोग जो बग्घी को पसंद नहीं कर रहे उनके लिए विंटेज कार घोड़ी की जगह लेती है।

पार्लर पर सजने संवरने में वेटिंग

शादी के सीजन में सबसे ज्यादा समय लेने वाला काम होता है, सजने संवरने का, फिर चाहे लड़का तैयार हो या लड़की या उनके दोस्त। पार्लर पर इन दिनों में जबरदस्त वेटिंग होती है। ऐसे में लोगों को आकर्षक रूप से तैयार करने के लिए पार्लर संचालकों ने भी मेकअप के एक से बढ़कर एक काम्बो पैक शुरू किए हैं। इसके साथ ही इन आफर्स को लेकर प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। यही कारण है कि शादी के सीजन में पार्लर संचालकों के पास जबरदस्त वेटिंग चल रही है।

जय-वीरू की स्टाइल में बुलट पर भी आ रहे दूल्हा-दुल्हन

  • जय-वीरु की बाइक भी ट्रैंड में: शोले के जय-वीरू स्टाइल की बाइक भी इस समय ट्रेंड में है। इसमें शानदार बुलट के साथ साइड कार होती है। इसमें दूल्हा-दुल्हन सवार होकर वैवाहिक स्थल पर पहुंचना कुछ अलग ही अनुभव देता है। हालांकि हाल ही में एक नया ट्रेंड खुली जीप से एंट्री का भी है, लेकिन अभी यह अधिक चलन में नहीं है।
  • वर्तमान ट्रैंड रायल एंट्री:-इसमें विंटेज कार के साथ ही सैनिक की वर्दी में लोग साथ में चलते हैं और बग्घी पर दूल्हा सवार होता है।
  • लेजर एंट्री :-इसमें एक लेजर मशीन को गार्डन में ऊपर सेट किया जाता है। दूल्हा, दुल्हन के प्रवेश करते ही लेजर बीम उनके आसपास सर्किल बना लेते हैं। इसके बाद वह स्टेज तक इसी सर्किल में पहुंचते हैं।
  • फायर वर्क्स एंट्री: इसमें दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान हर तरफ आतिशबाजी दिखाई देती है। इसमें स्टेज भी अलग डिजाइन होता है।

इन दिनों जय वीरू अंदाज में बुलट पर एंट्री खासी चलन में है। वहीं फायर वर्क्स के साथ एंट्री भी लोगों को पसंद आ रही है। खास बात ये है कि अब लोग सूफी बैंड की डिमांड विशेष रूप से कर रहे हैं, जिससे विवाह में आए मेहमानों को अलग अनुभव होता है।

-आशीष सोनी, वैडिंग प्लानर।

जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर?     |     बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां     |     देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी     |     दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg     |     महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल गए थे संकेत     |     पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश     |     इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है. जेवर एयरपोर्ट का एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर लगभग तैयार हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं. टर्मिनल फिनिशिंग का चल रहा है काम जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर घने कोहरे विमानों को लैंड कराने के लिए तैयारी की जा रही है. जेवर एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं. जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इस एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर संचालन का काम भी 2025 से ही शुरू होगा.     |     नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार?     |     ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?     |     कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन     |