ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद... कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम? क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11...

पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी चीज…

उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुरा में एक सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को पहले नींद की दवाई खिलाई थी. उसके बाद रस्सी से गला दबाकर एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी मुकेश वर्मा को जेल भेजा था. उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी. अब पुलिस ने हत्यारोपी की रिमांड ली.

मुकेश वर्मा ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी रेखा वर्मा, 19 वर्षीय बड़ी बेटी काव्या वर्मा, छोटी बेटी 14 वर्षीय भव्या वर्मा और 12 वर्षीय बेटे अभीष्ट वर्मा के हत्याकांड को 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे अंजाम दिया था. इसके बाद उसने सभी की सुसाइड करने की कहानी पुलिस को बताई थी. हालांकि मुकेश वर्मा की इस सुसाइड की कहानी किसी के गले नहीं उतरी थी.

4 घंटे की रिमांड पर लिया

पुलिस ने हत्यारोपी के लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर मुकेश के भाई मनोज और बुआ के लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कोतवाली पुलिस ने बीते 20 नवंबर को मुकेश की माशूका स्वाति सोनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मुकेश वर्मा को सीजेएम कोर्ट से 4 घंटे की रिमांड पर लिया. पुलिस ने मुकेश वर्मा को रिमांड पर हत्याकांड वाले दोनों कमरों की चाबी लेने के लिए लिया था.

घर पर लेकर पहुंची पुलिस

मुकेश वर्मा के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस उसे सबसे पहले नीलकंठ मंदिर लेकर पहुंची, जहां बरगद के पेड़ के नीचे पहले से छुपा कर रखी गई चाबियां बरामद की गईं. पुलिस मुकेश वर्मा को उसके घर पर लेकर गई, जहां उसने अपनी पत्नी दो बेटियों और बेटे की हत्या की थी. पुलिस ने रिमांड के दौरान का वीडियो और फोटोग्राफी भी की, जिसको कोर्ट में पेश किया गया.

रक्षाबंधन से विवाद शुरू हुआ

मुकेश वर्मा ने पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि पहले उसने यह बताया था कि करवाचौथ से उसके घर में विवाद चल रहा था, लेकिन असल में उसका अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन से विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर 4 बजे के बाद मुकेश वर्मा को पुलिस ने मेडिकल के बाद माहौला सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया.

चाबी-ताले की फोरेंसिक जांच

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रिमांड अवधि में मुकेश वर्मा की ओर से बरामद कराई गई चाबी और ताले को फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े और लोगों के बयान दर्ज करेगी. इसके बाद कोर्ट में इस पूरी घटना को लेकर आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे. पुलिस की ओर से जल्द से जल्द हत्यारोपी को सजा दिलाने की कोशिश की बात कही गई.

संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई     |     एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल     |     नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश     |     कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा     |     महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा     |     ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर     |     नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?     |     क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल     |     दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या     |     हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11 लोग हुए थे गिरफ्तार     |