उज्जैन: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ मंगलवार को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे। वे तड़के सुबह भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। दिलजीत ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और मंदिर के नियमों का पालन करते हुए पुजारी के माध्यम से जल चढ़ाया।
महाकाल की भस्म आरती के बाद दिलजीत ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने उन्हें भगवान महाकाल का फोटो और लड्डू प्रसादी भेंट कर सम्मानित किया।
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद दिलजीत दोसांझ ने कहा कि महाकाल ही सब कुछ हैं, बस मेरे पास और शब्द नहीं कुछ कहने को। बता दें कि कल इंदौर में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट था। इसके बाद वे आज तड़के बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे।