जितना आप हम पर टैरिफ लगाते हैं, उतना हम भी लगाएंगे’, डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया को दी चेतावनी जॉबविदेशव्यापार By Khabar Top Desk Last updated Dec 18, 2024 39 अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए गए हाई टैरिफ के जवाब में भारतीय प्रोडक्ट्स पर समान टैक्स लगाने की बात कही है. इस नीति को उनके वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक का भी समर्थन भी मिला. 39 Share