भोपाल। लालड़ी बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातो में सिंगल क्लिक से 1553 करोड़ रुपये राशि ट्रांसफर की।
सीएम ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को सिलिंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि भी बैंक खातों में ट्रांसफर की।
पांच साल में दो लाख 70 हजार पदों पर भर्ती
उन्होंने कहा कि पांच साल में सरकारी दो लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती। अगले साल एक लाख पदों के लिए विज्ञापन निकालेंगे। कहा कि कागज की डिग्री से काम नहीं चलेगा। जब तक काम नहीं मिलेगा, तब तक आराम नहीं मिलेगा। शहडोल में भी 16 जनवरी को इन्वेस्टर्स मीट होगी।
दिन में भरपूर बिजली
अब गांव में खेत में पानी देने के लिए दिन में बिजली मिलेगी। रात के बजाय दिन में आठ से 10 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने 104 लाख रुपये के 13 सीसी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डा. यादव ने 10 करोड़ 11 लाख 19 हजार रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों पर पुष्पवर्षा वर्षा की। महिला हितग्राही के साथ वे ट्रैक्टर पर भी बैठे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री खुले वाहन में सवार होकर पहुंचे।