दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर से चुनावी रण में उतरे हैं, सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें क्राउड फंडिंग के जरिए मिला 40 लाख का चंदा मिला है.
कुछ दिन पहले जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए मनीष सिसोदिया To Support and Fund Manish Sisodia की शुरुआत की थी और लोगों से फंडिंग की अपील की थी. अब इसी के तहत उन्हें 40 लाख का चंदा मिला है. इस बात की जानकारी सिसोदिया ने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी. जिसमें उन्होंने बताया ‘जंगपुरा से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की आवश्यकता थी. मुझे बेहद खुशी है कि देशभर से साथियों ने दिल से चंदा देकर मेरा साथ दिया.’
40 लाख की सहयोग राशि इकट्ठा
इसके आगे उन्होंने बताया ‘331 साथियों के सहयोग से 40 लाख की सहयोग राशि इकट्ठा हो गई है और खुशी की बात यह है कि देशभर से 50 लोगों ने 100-100 रुपये का सहयोग दिया, 36 लोगों ने 500-500 रुपये का योगदान दिया. इसके अलावा अनेक लोगों ने अपनी क्षमताओं से बढ़ कर भी सहयोग किया. सिसोदिया ने अपनी पोस्ट में कहा ‘आपके खून-पसीने की कमाई की एक-एक पाई का मैं ईमानदारी और मेहनत से सदुपयोग कर चुनाव लड़ूंगा और चुनाव जीतने के बाद जंगपुरा के लिए काम करूंगा इसी के साथ दिल्ली की शिक्षा क्रांति को भी आगे बढ़ाऊंगा’.
मनीष सिसोदिया ने की थी अपील
दरअसल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जंगपुरा से आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए आम जनता से 40 लाख रुपए की क्राउड फंडिंग की अपील की थी. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि मैंने हर बार आपके आर्थिक सहयोग से ही मैंने चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की, इस बार भी मैं अपने चुनाव के लिए आपका आर्थिक सहयोग चाहता हूं. इसी के तहत उन्हें लोगों से मदद मिली है जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है.
जंगपुरा से चुनाव में उतरे सिसोदिया
सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. ये एक ऐसी सीट है जिस पर बीजेपी अब तक जीत का परचम नहीं लहरा पाई. इस सीट पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने इस बार सिसोदिया को टक्कर देने के लिए तरविंदर मारवाह को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने फरहाद सूरी जैसे मजबूत चेहरे पर दांव खेला है.
5 फरवरी को, 8 को आएंगे नतीजे
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा वहीं 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे. सूबे में बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी जीत के साथ अपने सालों के सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है.