हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, लेकिन इसी बीच कांगड़ा और कुल्लू से एक दिन के अंदर ही पैराग्लाइडिंग से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों घटनाओं में मरने वाले पर्यटकों में से एक गुजरात के अहमदाबाद और एक तमिलनाडु से था. एक हादसा शनिवार और एक शुक्रवार को हुआ.
एक घटना कांगड़ा के धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुआ, जहां शनिवार शाम को पैराग्लाइडर पर सवार अहमदाबाद की भावसार खुशी की मौत हो गई. वह पैराग्लाइडिंग के दौरान पैराग्लाइडर से गिर गई और गिरने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे में पायलट भी उसके साथ गिर गया. हालांकि पायलट की जान बच गई, लेकिन चोटें उसे भी आई हैं. मामले में जानकारी देते हुए SSP वीर बहादुर ने बताया कि हादसे के बाद पायलट को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
दूसरी घटना कब हुई?
वहीं दूसरी घटना शुक्रवार को घटी, जहां कुल्लू में गार्सा लैंडिंग साइट के पास पैराग्लाइडिंग करते समय तमिलनाडु के 28 साल के एक पर्यटक की मौत हो गई. इस घटना में भी पायलट की जान बच गई, हालांकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा तब हुआ जब कलाबाजी कर रहा एक पैराग्लाइडर गलती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया और उनमें से एक नीचे गिर गया.
100 फिट की ऊंचाई गिरा
हादसे के दौरान पैराग्लाइडर करीब 100 फिट की ऊंचाई नीचे गिरा. इस हादसे में मरने वाले पर्यटक का नाम जयस राम था. वहीं पायलट अश्विनी कुमार को गंभीर चोटें आने पर उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.