मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाकुंभ में आए एक नागा साधु चुनौती दी है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि यदि उनके अंदर इतनी क्षमता है तो कुंभ मेले में आ जाए उसको हम बताते हैं चमत्कार क्या होता है। हम भी बागेश्वर बन सकते हैं। बागेश्वर बाबा को मेले में आने की चुनौती देते हुए कहा कि वह मेले में आकर नागा साधुओं से मुलाकात कर अपना चमत्कार दिखाए।
सुधर जाओ नहीं तो…
गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले के रहने वाले महेंद्र नागा बाबा बालक गिरी ने बताया कि 11 दिनों से अन्न भी ग्रहण नहीं किया है। केवल एक गिलास दूध का सेवन कर रहते हैं। एक सवाल के जवाब में नागा संन्यासी ने कहा, “मेरी बात सुन लें। कौन है बागेश्वर, हम नहीं जानते आगेश्वर, वागेश्वर को। ये बागेश्वर तो अभी बना है। जनता को बेवकूफ बनाने का खेल है। उन्होंने कहा कि वह मेरे सामने आए तो उसको बताऊं की नागा साधु क्या होता है। वह सोने की गद्दी के ऊपर बैठकर सब को आशीर्वाद दे रहा है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर वाले सुधर जाओ। बड़ी-बड़ी गद्दियों में मत जाओ, ऊपर चढ़ गए तो उतारने वाला कोई नहीं मिलेगा।