बिहार के सारण जिले में एक थानाध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर एक व्यापारी से 32 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा था. ऐसे में थानाध्यक्ष को जबरन उगाही के आरोप में जांच के बाद क्षेत्रीय डीआईजी ने सेवा से बर्खास्त कर दिया. थानाध्यक्ष पर आरोप था कि उसने एक व्यापारी को धमकाते हुए उससे 32 लाख रुपए की जबरन वसूली की थी.
दरअसल छपरा जिले के मकेर के थाना प्रभारी रविरंजन कुमार पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने 10 जनवरी को छपरा से मुजफ्फरपुर जा रहे एक स्वर्ण व्यापारी से मारपीट की. इसके बाद 32 लाख रुपए छीन लिए थे. उस व्यापारी के पास 64 लाख रुपए नगद थे. इस मामले में सारण पुलिस ने जांच करते हुए थाना अध्यक्ष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. इस मामले में एक अन्य आरोपी और थाना अध्यक्ष का साथ देने वाले ड्राइवर होमगार्ड का जवान अनिल कुमार सिंह फरार चल रहा है.
व्यापारी को धमकी भी दी थी
नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी रोशन रोहन कुमार अपने व्यापार के सिलसिले में 64 लाख रुपए नगद लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. तभी छपरा जिले के ही रेवा घाट से पहले मेकर थाने की गाड़ी ने व्यापारी की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया था. इसके बाद व्यापारी की गाड़ी से शराब होने की बात बता कर जांच की गई. वाहन में एक थैली में व्यापारी ने 64 लाख रुपए रखे थे, जिसमें से 32 लाख रुपए ले लिए गए. आरोप है कि व्यापारी को धमकी दी गई थी कि इस बारे में उसने किसी को बताया तो उसके ऊपर गांजा और शराब का केस लगा दिया जाएगा. इस मामले में थाना अध्यक्ष के साथ ड्राइवर अनिल कुमार सिंह भी शामिल था. पैसे लेने के बाद इन लोगों ने व्यापारी को छोड़ दिया और पैसे दूसरे होमगार्ड के कमरे में रख दिए थे.
दोनों की तलाश शुरू की गई
इस घटना के बाद पीड़ित ने सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार और सीनियर एसपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद जांच का जिम्मा मढ़ौरा के डीएसपी को दिया गया. इसके बाद मढ़ौरा के डीएसपी मकेर थाना पहुंचे और वहां से पैसे बरामद किए. साथ ही थाना अध्यक्ष को हिरासत में लेकर छपरा के भेल्दी थाना पहुंचे. पीड़ित को मकेर थाना के सभी लोगों की तस्वीरें दिखाई गईं और उनकी पहचान कराई गई. इसके बाद पीड़ित ने मकेर थाना अध्यक्ष और ड्राइवर को पहचान लिया. इसके बाद दोनों की तलाश की गई. मकेर थाना अध्यक्ष को जब हिरासत में लेकर के पूछताछ की गई तो सारी बात परत दर परत खुलती चली गई.
थाना अध्यक्ष को हिरासत में लिया
अब इस मामले में मकेर के थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. सारण पुलिस ने 10 जनवरी को थाना अध्यक्ष मकेर थाना और होमगार्ड चालक अनिल कुमार सिंह के खिलाफ मकेर थाना में मामला दर्ज कर रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. मामले में गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. वारंट कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है.