महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहरनगर में ऑर्डनेंस फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया. विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. यह हादसा आज सुबह 11 बजे हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई. फायर ब्रिगेट की टीम फैक्टरी में आग को बुझाने में जुटी है.
हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज 4 किमी दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग कारखाने की ओर दौड़े. कारखाने से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं. जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट जवाहरनगर स्थित फैक्ट्री की सी सेक्शन 23 बिल्डिंग में हुआ. पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची है.
हादसे के बाद फैक्टरी में अफरातफरी का माहौल है. फैक्टरी में काम करने वाले सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि फैक्टरी में ब्लास्ट क्यों हुआ. फैक्टरी के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जाएगी. विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.