ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मध्यप्रदेश

भोपाल पहुंचा वंदे भारत ट्रेन का रैक रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के लिए ट्रायल होगा पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का रैक राजधानी के रानी कमलापति स्‍टेशन पहुंच गया है। यह गाड़ी भोपाल के रानी कमलापति स्‍टेशन स्‍टेशन से जबलपुर तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी 27 जून को रानी कमलापति स्‍टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाने वाले हैं। वंदे भारत का दूसरा रैक भी अगले कुछ दिनों में रानी कमलापति स्‍टेशन पहुंच सकता है।

जबलपुर का ट्रायल 20 जून को संभव

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रैक का ट्रायल 20 जून को जबलपुर के लिए किया जा सकता है। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले रानी कमलापति स्‍टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल आगरा तक के लिए किया गया था।

रतलाम रेल मंडल की तैयारियां पूरी

रतलाम रेल मंडल के अध‍िकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए रतलाम रेल मंडल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। जानकारी के अनुसार ट्रेन उज्‍जैन होकर भोपाल आएगी और यहां से जबलपुर जाएगी।

एक रेल जबलपुर और दूसरी इंदौर जाएगी

जानकारी के अनुसार यह रेल 260 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमला‍पति स्‍टेशन से जिन दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उनमें से एक रेल जबलपुर और दूसरी इंदौर जाएगी। इसे लेकर तैयारियां प्रगति पर हैं।

यात्रियों के लिए 1128 सीटें

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रैक में 14 एसी चेयरकार तथा 2 एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास कोच हैं। पता चला है कि इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए रहेंगी। पश्चिम मध्‍य रेलवे की ओर से अभी रेल का आधिकारि‍क शेड्यूल जारी होना बाकी है। रेल आरंभ होने को लेकर डीआरएम के साथ अन्‍य अधिकारियों ने भी इंतजामों का अवलोकन किया है।

इन स्‍टेशनों पर मिल सकता है हाल्‍ट

इंदौर से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन

इंदौर, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल अथवा रानी कमलापत‍ि स्‍टेशन

रानी कमलापति स्‍टेशन से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन

इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर

किराया तय होना बाकी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी किराए को लेकर आध‍िकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इंदौर से रानी कमलापति स्‍टेशन का किराया एसी चेयरकार का 700 रुपये और एग्‍जीक्‍यूटिव का किराया 1000 रुपये हो सकता है। वहीं जबलपुर से रानी कमलापति स्‍टेशन का एसी चेयर का किराया 750 रुपये और एग्‍जीक्‍यूटिव का किराया 1150 रुपये हो सकता है।

इतनी विशेषताएं रहेंगी

  • वंदे भारत ट्रेन में प्रत्‍येक सीट के नीचे चार्जिंग प्‍वाइंट्स रहेंगे
  • रेल में स्‍वचालित स्‍लाइड डोअर लगे हैं।
  • यात्रियों के मनोरंजन के लिए बड़ी टीवी स्‍क्रीन भी है।
  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी रखी गई है।
  • दिव्‍यांग यात्रियों के लिए भी विशेष तरह की सुविधाएं जुटाई गई हैं।
  • रेल में सुरक्षा कवच नाम का सुरक्षा फीचर भी लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button