सुंदर नगर इलाके में स्थित एक फैक्टरी में काम कर रहे 3 कर्मचारी आपस में भिड़ गए। 2 कर्मचारियों ने तीसरे कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की पहचान केदार प्रसाद के रुप में हुई है। फैक्टरी मालिक ऋषि बांसल निवासी हंबड़ा रोड़ श्रमण जी वाटिका ने पुलिस को शिकायत दी।
शिकायतकर्ता ऋषि ने बताया कि उसकी सुंदर नगर इलाके में नव्या फैब्रिक्स नामक फैक्टरी है। फैक्टरी में आरोपी आनंदी प्रसाद, अशोक कुमार व पीड़ित केदार प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे। आनंदी ओर अशोक की किसी बात को लेकर केदार से बहस हुई। गाली-गलौज के बाद आनंदी ओर अशोक ने मिलकर केदार पर हमला कर दिया। केदार ने बचाव का प्रयास किया परंतु असफल रहा। आरोपियों ने केदार को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। फैक्टरी से सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा और घायल केदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि आनंदी ओर अशोक मौके से फरार हो गए।
थाना दरेसी प्रभारी इंस्पैक्टर सतवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने फैक्टरी मालिक ऋषि बांसल के बयान पर आरोपी आनंदी प्रसाद निवासी हरबंसपुरा व अशोक कुमार निवासी मेहरबान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी प्रवासी है जोकि लंबे अर्से से फैक्टरी में काम कर रहे थे। पीड़ित केदार अभी अस्पताल में उपचाराधीन है जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।