पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के बेहद करीब बम की धमकी दी गई है. अभिषेक के घर लौटने की पुष्टि करते हुए दो लावारिस कार्टून बॉक्स मिले हैं. यह जगह बेहद सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है.
यह जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और उनके निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर है. बम की धमकी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. अभिषेक के आवास की तरफ जाने वाले सड़कों को बंद कर दिया गया है.
लावारिस कार्टून बॉक्स के अंदर क्या रखा है, अभी इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड पहुंच गए हैं. हालांकि बम स्क्वॉड अभी तक नहीं पहुंच पाया है.