झारखंड की राजधानी रांची में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को आरोपी बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. मासूम किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है.
एक तरफ झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं राज्य सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है. बेहतर कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर का बखान कर रही है. वहीं दूसरी तरफ रांची के ही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी वाले मोहल्ले में एक वहसी ने दरिंदगी की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. जिसने पूरी राजधानी को झंकझोर कर रख दिया है.
घर के बाहर खेल रही एक मासूम नाबालिक छात्रा को पहले उसी के पड़ोस में रहने वाले दरिंदे ने बहला- फुसला कर अपने पास बुलाया. फिर धोखे से अपने कमरे में ले जाकर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला.
मासूम ने मां को बताई घटना
इसी बीच पीड़ित मासूम किसी प्रकार आरोपी पड़ोसी के चुंगल से खुद को छुड़ाते हुए घर में खाना बना रही अपनी मां के पास पहुंची और अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी. फिर क्या था अपनी मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की सूचना मिलते ही मां आग बबूला हो गई और आरोपी के घर पहुंच गई. आरोपी को पकड़ कर उससे पूछताछ कर रहे थे. इस बीच मौका पाकर वह खुद को छुड़ाते हुए फरार हो गया.
मां दर्ज कराया दुष्कर्म का केस
पीड़ित परिवार ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने के बाद पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं सुखदेव नगर थाना की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नाबालिक बच्ची की उम्र में महज चार से पांच वर्ष है ,जबकि आरोपी शादीशुदा है और उसकी उम्र 30 से 32 वर्ष है. घर छोड़कर आरोपी फरार है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.