नीमच : मध्यप्रदेश का नीमच जिला राजस्थान से सटा हुआ है, ऐसे में राजस्थान के रेत माफिया नीमच जिले में सक्रिय है, लगातार कार्रवाई के बाद भी राजस्थान बार्डर पहुंचने वाले सड़क मार्गों से रेत का अवैध परिवहन जारी है। खनिज अधिकारी आरिफ खान जब राजस्थान में धरपकड़ के लिए पहुंचे तो रेत माफियाओं ने उन्हें धमकाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रेत माफिया राजस्थान में कार्रवाई किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज करवा ही रहे हैं साथ ही नियमों का पाठ भी पढा रहे हैं।
नीमच जिले के रतनगढ रोड पर राजस्थान की सीमा क्षेत्र के रामपुरिया में खनिज अधिकारी रविवार को गश्त कर रहे थे, तभी रेत माफियाओं ने उन्हें रोक लिया और वीडियो बनाने लगे। रेत माफियाओं ने खुलेआम माइनिंग अफसर को कहा कि आप राजस्थान में नहीं आ सकते। वहीं आरिफ खान ने कहा कि बिना रायल्टी के ही मध्यप्रदेश के सीमा में प्रवेश कर रहे हो, ऐसा नहीं होने दूंगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान को जोडने वाले मार्ग नीमच नयगांव, नीमच रतनगढ सहित अन्य रूट से नीमच जिले में बिना रायल्टी के भारी मात्रा में रेत पहुंच रही है। ऐसे में रेत माफियाओं के ठिकानों पर ही कार्रवाई किए जाने के लिए खनिज विभाग के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पडा। इस मामले में खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि रेत माफियाओं को चेतावनी दी गई है कि वे अगर नीमच जिले में आते है तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।