नेशनल महिला दिवस पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज खालसा कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर पहुंचे। इस दौरान विशेष कार्यक्रम रखा हुआ था, जिसमें उन्होंने शिरकत की। इस दौरान कॉलेज की छात्रों के साथ बातचीत भी की और छात्रों ने सीएम मान से सवाल जवाब भी किए।
वहीं इस मौके पर एक छात्रा ने सीएम मान से सवाल पूछा कि, क्या वह अपने घर पर भी मुख्यमंत्री की तरह ही रहते हैं। छात्रा के इस सवाल पर सीएम मान हंस पड़े। उन्होंने कहा कि वह घर पर सीएम की तरह नहीं रहते। महिलाएं जगत जननी हैं…उनसे डरना यूनिवर्सल ट्रूथ है, ये दुनियादारी है। CM Mann ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने भी कहा था कि उन्हें मिशेल ओबामा से डर लगता है। वहीं सीएम मान ने हंसते हुए कहा कि, ”मेरी किस्मत अच्छी है, क्योंकि मेरी पत्नी डाक्टर है और मुझे अंग्रेजी में बातें सुनाती है।”
CM Mann ने छात्राओं से कहा कि, महिलाएं शेरनियां बनें और अपने हकों के लिए लड़ें। आपको बता दें कि आज इस कार्यक्रम में सीएम मान ने अमृतसर खालसा कॉलेज फॉर विमेन में एयरकेयर सेंटर का उद्घाटन किया।