पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया. संदिग्ध आतंकी सचिनदीप सिंह जोकि अजनाला का रहने वाला है, की गिरफ्तारी IGI एयरपोर्ट से की गई. आतंकी थाईलैंड भागने की फिराक में था, उससे पहले वो पंजाब पुलिस के शिकंजे में आ गया.
सचिन दीपसिंह बब्बर खालसा आतंकियों को न सिर्फ फंडिंग कर रहा था, बल्कि लॉजिस्टिक और छुपने की जगह भी मुहैया करवा रहा था. ये पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिन्दा और हैप्पी पासिया का करीबी है और उन्ही के इशारे पर BKI का नया मोड्यूल खड़ा कर रहा था.
टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम
इससे पहले शुक्रवार को जालंधर में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़ी एक बड़ी टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम किया था. पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. उनके पास से गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुखा, जगरूप सिंह उर्फ जग्गा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है. उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया, जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है, भी इस योजना का हिस्सा था.
हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए थे आतंकी
अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और अतिरिक्त कनेक्शनों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है. जब्त किए गए हथियारों में एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल जिसमें एक मैगजीन और छह कारतूस हैं, एक पीएक्स5 स्टॉर्म बेरेटा 30 बोर पिस्तौल जिसमें एक मैगजीन और चार गोलियां हैं, और दो देसी पिस्तौल जिसमें मैगजीन और कारतूस हैं.
बता दें कि दो हफ्ते पहले भी पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस ने आतंकी सचिनदीप के खिलाफ LOC जारी की हुई थी, जिसके जरिए थाइलैंड फरार होने की कोशिश करते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से पकड़ा गया.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को अंदेशा है कि पूछताछ से और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.