ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मध्यप्रदेश

मुन्ना भाई एमबीबीएस माधव कालेज में पंकज की जगह हर्ष ने दी बीकाम. की परीक्षा

उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को हुई बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा ने प्राचार्य, केंद्र अध्यक्ष सहित तमाम विद्यार्थियों को सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की याद ताजा करा दी।

दरअसल हुआ यूं कि छात्र पंकज मालवीय के स्थान पर हर्ष खोयरे (मराठा) नाम का एक युवक बीकाम की परीक्षा दे गया। मजेदार बात यह रही कि पता चलने पर भी केंद्र अध्यक्ष और प्राचार्य हर्ष को पुलिस के सुपुर्द नहीं कर सके।

हर्ष, पुलिसकर्मियों समेत सबको चकमा देकर भाग गया। भागने से पहले उसने केंद्र अध्यक्ष को एक कोरे कागजे पर ये लिखकर जरूर दिया कि वह सांयकालीन सत्र में पंकज मालवीय की जगह परीक्षा देने आया था।

परीक्षा उपरांत हर्ष को वीक्षक संतोष शर्मा, डा. मोहित पांचाल, और डा. अंबाराम सिसोदिया प्राचार्य डा. जेएल बरमैया और केंद्र अध्यक्ष डा. मंसूर खान के सम्मुख परीक्षा कंट्रोल रूम में लाए और उससे पूछताछ की। कोरे कागज पर अपना गुनाह लिखवाया। हर्ष ने लिखकर दिया कि वह पंकज मालवीय की जगह परीक्षा देने आया था।

इस दौरान सूचना पाकर जीवाजीगंज थाने से दो पुलिस के जवान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेता भी महाविद्यालय पहुंच गए थे। भीड़ का फायदा उठाकर हर्ष सबको चकमा देकर भाग गया।

इस पूरी घटना के बाद प्राचार्य ने हर्ष खोयरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को एक पत्र जीवाजीगंज थाने भेजा। साथ ही पंकज मालवीय की सोमवार को हुई परीक्षा निरस्त करने का एक पत्र विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेजा।

परीक्षा व्यवस्था पर सवाल

महाविद्यालयीन परीक्षा में एक फर्जी विद्यार्थी द्वारा परीक्षा दी जाना और पकड़ में आने के बाद उसके भाग जाने की घटना ने पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस विषय में युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं छात्र नेता बबलू खिंची ने प्राचार्य पर विद्यार्थी को भगा देने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने ‘नईदुनिया’ से कहा कि परीक्षा में फर्जी विद्यार्थी के शामिल होने की शिकायत उन्हें मिली थी। इस मामले में उन्होंने प्राचार्य डा. बरमैया और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय को सुबह ही अवगत करा दिया था। प्राचार्य ने बात नहीं मानी। कुलपति ने शिकायत सही मिलने पर परीक्षा नियंत्रक को महाविद्यालय भेजा। हर्ष ने किसी लक्की बना नाम के व्यक्ति के कहने पर परीक्षा देना सबके सम्मुख कुबूला है।

इनका कहना

पंकज मालवीय स्वाध्यायी छात्र है, जिसकी जगह हर्ष खोयरे परीक्षा दे गया। रिकार्ड के अनुसार पंकज, 32वीं बटालियन में रहता है। हर्ष कहां रहता है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। मेरे अब तक के शिक्षकीय कार्यकाल में इस तरह का ये पहला मामला है जब विद्यार्थी की जगह कोई अन्य परीक्षा दे गया हो। हर्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज के लिए जीवाजीगंज थाने पत्र भेजा है।

डा. जेएल बरमैया, प्राचार्य, शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय

Related Articles

Back to top button