सीहोर: सीहोर तहसील के ग्राम बमुलिया में बुधवार को दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसमें किसान का लगभग 7 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान सुरेश मेवाड़ा ने बताया कि मैं बैरागढ़ भोपाल का निवासी हूं मेरी बामूलिया में 13 एकड़ जमीन है। मैं जब आज दोपहर को खेत पर पहुंचा तो देखा कि फसल में आग लग गई थी। आज लगने की सूचना मिलते ही लगभग 200 से 300 लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास भी किया।
खेत में 7-8 ट्रैक्टर भी आसपास की फसल को बचाने के लिए चलाए गए थे। इस बीच लगभग मेरी सात एकड़ कृषि भूमि का गेहूं जल चुका था। फसल बचाने के प्रयास में मेरी काफी फसल भी मच गई और बहुत प्रयासों के बावजूद मेरी इस लगभग 3 एकड़ की फसल को ही बचाया जा सका। इस प्रकार मेरी लगभग 10 एकड़ की फसल नष्ट हो गई। और आसपास के किसानों की फसल भी बच पाई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक मेरे जमाई दिलीप सिंह के ट्रैक्टर के पहिए में आग लगी जिसके कारण उनका एक पैर भी झुलस गया।
किसान ने बताया कि फसल में आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। बाद में मौके पर पटवारी भारत मेवाड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर आग बुझाने फायर ब्रिगेड (दमकल) भी पहुंची। तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन दमकल द्वारा पूर्णतः आग बुझाने के लिए खेत में पानी का छिड़काव किया गया।