जियो ग्राहकों की मौज लगने वाली है। मशहूर कंपनी रिलायंस जियो ग्राहकों को और अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मशहूर कंपनी रिलायंस जियो ने एलन मस्क की कंपनी स्पेक्सX की स्टार लिंक की इंटरनेट सेवाएं ग्राहकों को देने के लिए समझौता किया है। वहीं एलन मस्क कंपनी ने भी रिलायंस जियो के साथ हाथ मिला लिया है। रिलायंस जियो के इस समौझते का उद्देश्य ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करवाएगा। विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है वहां तक स्टारलिंक के सेटेलाइट नेटवर्क के जरिए पहुंच करेगी। यह समझौता छोटे और मध्यम व अन्य व्यावसायिक समूहों को विश्वसनीय इंटरनेट सेवा देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
जियो के इस समझौते के तहत कंपनिया मिलकर काम करेंगी ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों तक स्टार लिंक की सेवाएं पहुंचाई जा सकें। स्टार लिंक नेटवर्क के माध्यम से हाई-स्पीड इंटरनेट और सस्ती सेवा उपलब्ध कराएगी। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल करने में दिक्कत नहीं आएगी। रिलायंस जियो के सीईओ ने कहा कि हर व्यक्ति को सस्ती कीमत पर तेज ब्रॉडबैंड सेवा मिलनी चाहिए। मंगलवार देर शाम टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने जानकारी सांझा की थी कि उसने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत एयरटेल हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा एयरटेल ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि स्टारलिंक एक सेटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है जबकि जियो व एयरटेल कंपनियां मोबाइल टावरों के जरिए इंटरनेट सेवा प्रदान करती है।