ब्रेकिंग
बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी... हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछ... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान! पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो... पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश

भागलपुर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, 24 पर FIR, आरोपियों के परिजनों ने दी सफाई

बिहार में अब खाकी वर्दी भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में लगातार पुलिसवालों पर हमला हो रहा है. बिहार के अररिया मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ. कहलगांव के अन्तिचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कासड़ी माधोरामपुर गाँव में होली की रात को लोगों व बच्चों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हमले में एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हैं. घटना को लेकर मजिस्ट्रेट के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया.

पुलिस ने 24 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा 5 अज्ञात पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया है. गिरफ्तार लोगों के परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा या परिवार वाला निर्दोष है जबरन पुलिस उसे उठाकर ले गई है. पुलिसवालों ने पहले मारपीट की थी उसके बाद कुछ बच्चों ने पत्थर फेंके थे.

कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं सवाल

घटना को लेकर लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही सवाल यह भी है कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य क्यों नहीं है असामाजिक तत्वों में अपराधियों में कानून का खौफ नही है. बीती रात कासडी गांव में दो बच्चों में विवाद हुआ था. विवाद में बच्चों के परिजन कूदे खूब मारपीट की जिसकी सूचना पर अन्तिचक पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे थे. घटना में छोटे बच्चों , लोगों और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में 5 पुलिस वाले घायल हुए हैं, वीडियो में साफ नजर आ रहा है की पुलिस के जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे हैं. घटना का वीडियो बनाने वाले स्थानीय युवक को पत्थरबाजों द्वारा धमकाया जा रहा है.

पुलिस की गाड़ी पर हुआ पथराव

मामले को लेकर गांव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया, “अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव में पूर्व से विवाद था. सूचना पर विवाद सुलझाने पुलिस गई थी, जहां अचानक पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया. हमले में हमारे एक सब इंस्पेक्टर तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ, जिसका नेतृत्व में कर रहा था हमने 24 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में पांच अज्ञात की गिरफ्तारी हो चुकी है उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं होगा हम लोग सख्त कार्रवाई करेंगे.

बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |     पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात     |     Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो…     |     पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर     |     बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश     |