पैर छूने के लिए रियान पराग ने दिए 10 हजार रुपए… फैलाया गया इतना बड़ा झूठ, आकाश चोपड़ा को नहीं हुआ बर्दाश्त
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच खेले गए एक मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया था. तब राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे. ये फैन सीधा रियान पराग तक पहुंच गया था और उनके पैर छूते हुए नजर आया था. फिर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैन को मैदान से बाहर निकाला था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लेकिन एक प्रसिद्ध मीडिया हाउस ने इस खबर को काफी गलत तरीके से छापा था. जिसमें दावा किया गया था कि रियान पराग ने अपने पैर छूने के लिए इस फैन को 10,000 रुपए दिखे थे. ऐसी खबर लिखने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस मीडिया हाउस की निंदा की है.
आकाश चोपड़ा को नहीं हुआ बर्दाश्त
आकाश चोपड़ा ने ऐसी क्लिकबैट पत्रकारिता की जमकर आलोचना की है. इसके अलावा उन्होंने खेल मीडिया में ज्यादा जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग की मांग की. आकाश चोपड़ा ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अचानक इस लेख पर नजर पड़ी. हेडलाइन विस्फोटक है, जाहिर है. लेकिन लेख में इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है कि उन्हें कैसे पता चला कि रियान ने अपने पैर छूने के लिए एक फैन को पैसे दिए. बिल्कुल भी नहीं. क्लिक-बैट पत्रकारिता की दुनिया में, यह एक नया निचला स्तर है. और यह मुख्यधारा का मीडिया है, वैसे.’ आकाश चोपड़ा का ये सोशल मीडिया पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है.
बता दें, ये घटना मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली थी. केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे. पराग जब अपना चौथा ओवर फेंकने वाले थे, तो फैन मैदान में घूस गया था और रियान के पैर छुए, इसके बाद उन्हें गले लगा लिया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और फैन को मैदान से बाहर ले गए.
राजस्थान रॉयल्स को मिली थी हार
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा था. वह पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया था. बता दें, रियान पराग इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी थे. दरअसल, संजू सैमसन पूरी तरह फिट ना होने के चलते शुरुआती मैचों में बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं, जिसकी वजह से टीम की कमान रियान के हाथों में है.