ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मध्यप्रदेश

इंदौर में शादी कर लौट रहे भाईयों की कार को रोक किया चाकू से हमला दूल्हे की मौत

इंदौर। शहर के कनाड़िया बायपास पर कार सवार युवकों ने दो भाइयों पर प्राणघातक हमला कर दिया। उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और कार के आगे-पीछे कार लगा दी। कार में आरोपितों के साथ युवतियां भी बैठी थीं। युवतियों ने अभद्रता की और वस्त्र फाड़कर झूठा केस लगाने की धौंस दी। सोमवार को एक भाई की मौत हो गई। जिस भाई की कोर्ट मैरिज कराकर लौट रहे थे उसी की मौत हो गई।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, घटना कनाड़िया ब्रिज के नीचे सर्विस रोड़ की है। शांतिनगर महू निवासी दीपक सोंधिया भाई राजकुमार, पत्नी आरती, भाभी पूजा, मां, बेटियों के साथ भोपाल से महू जा रहे थे। रात करीब 9.30 बजे सफेद और काले रंग की कार उनके आगे पीछे चलने लगी। एक गाड़ी से सोंधिया की कार टकरा गई। उन्होंने पीछा कर सोंधिका की कार को ओवरटेक कर रोक लिया।

विवाद किया और राजकुमार व दीपक पर चाकू लेकर टूट पड़े। दोनों कार में करीब सात युवक बैठे थे। उनके साथ लड़कियां भी थीं जो वस्त्र फाड़ कर शोर मचा रही थीं। सोंधिया की कार में महिलाएं भी थी। आरोपितों ने उन्हें भी धमकाया। भीड़ एकत्र हुई तो आरोपित कार में बैठ कर भाग गए। रात में पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज किया। टीआइ केपी यादव के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर ली है।

कोर्ट परिसर में वकील पर हमला

एमजी रोड़ पुलिस ने भूमाफिया सुफियान अशरफ रंगूनवाला निवासी रेडियो कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने वकील वीरेंद्र जायसवाल और उसके साथियों पर हमला कर दिया। रंगूनवाला भूमाफिया राजू का भतीजा है। दोनों के खिलाफ एमआइजी थाना में केस दर्ज हुआ था। आरोपितों पर शासकीय भूमि खरीदने-बेचने के आरोप भी है। मैरिज गार्डन को प्रशासन ध्वस्त कर चुका है। कोर्ट पेशी के दौरान आरोपितों की पिटाई भी हुई थी।

Related Articles

Back to top button