ब्रेकिंग
जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें... गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल! भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, पूरी हुई 25 मंत्रियों की लिस्ट...
मध्यप्रदेश

पैदल ही 400 KM का सफर तय कर CM को राखी बांधने पहुंची लाडली बहना, शिवराज ने दिए उपहार

भोपाल। सीएम शिवराज को राखी बांधने के लिए एक बहन पैदल ही 400 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंची और सीएम को राखी बांधा। एमपी में लाडली बहनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का आभार जताने के लिए छतरपुर की लाडली बहना विमला ने अपने पति के साथ 30 अगस्त को भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधा। जिसके बाद सीएम ने उपहार देकर लाडली बहन को विदा किया।

छतरपुर की रहने वाली लाडली बहना विमला हरि प्रजापति ने सीएम को राखी बांधने के लिए अपने पति के साथ छतरपुर से भोपाल तक 400 किमी का सफर 15 दिन में पैदल तय किया। सीएम की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसने कहा कि आज मेरा संकल्प पूरा हुआ. सीएम शिवराज ने उपहार देकर ससम्मान बहन को विदा किया। बता दें एमपी में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने प्रदेश भर की लाडली बाहनों को कई तोहफों की घोषणा भी की थी।

सीएम ने कहा भाव विभोर हो गया

सीएम शिवराज ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुंची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया। बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ। जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था। सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं। बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूँ। आज बहन अपने भाई के घर आई है, अब भाई भी अपनी बहन के घर जरूर जाएगा। साथ ही दंपति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके निर्देश भी मैंने दिए हैं।

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने इसका एक वीडियो ने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। यह शिवराज सरकार की बहन-बेटियों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की हक़ीकत है. यह योजनाएं कई परिवारों के जीवन में उजियारा ला रही है। महिला सशक्तिकरण के संकल्प को पूरा कर रही है। प्रदेश की लाखों बहनों का यही विश्वास भाई शिवराज की ताकत है और उन्हें उनके हित में निरन्तर काम करने की प्रेरणा भी देता है। शेयर किए गए वीडियो में विमला हरि और उसके पति भी साथ में मौजूद है जो साथ में सायकल लिए हुए है। सायकल में सामने एक पोस्टर भी लगा रखा है जिसमें यात्रा के बारे में लिखा है और बुंदेली लाडली बहना प्रजापति विमला हरि लिखा है

Related Articles

Back to top button