इंदौर घूमने आई अंडमान-निकोबार की महिला के बैग से जेवर चोरी, रिक्शा चालक गिरफ्तार
इंदौर । अंडमान-निकोबार से इंदौर घूमने आई महिला के बैग से जेवरात चोरी हो गए। महिला ने घर जाकर ई-एफआइआर से इसकी शिकायत की, जिस पर क्राइम ब्रांच और तुकोगंज थाना पुलिस ने आरोपित रिक्शा चालक समीर को गिरफ्तार किया। आरोपित रिक्शा चालक महिला का फेसबुक पर दोस्त है।
पुलिस के मुताबिक, मरजीना निवासी शादीपुर अंडमान-निकोबार ने करीब चार दिन पहले ई-एफआइआर दर्ज करवाई। इसमें पीड़िता ने बताया कि 27 जुलाई को वह इंदौर घूमने आई थी, यहां से उज्जैन गई। घटना दिनांक को 56 दुकान से आटो रिक्शा से एयरपोर्ट गई थी। जब रात दो बजे एयरपोर्ट में बैग चेक किया तो उसमें रखे जेवरात नहीं थे। इसके बाद उसने आरोपित समीर से पूछा तो मना कर दिया।
आरोपित के पास से चुराए जेवर बरामद
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित आटो चालक समीर खान निवासी नेहरू नगर (उज्जैन) हाल मुकाम सदर बाजार इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपित से महिला के जेवरात भी जब्त कर लिए हैं। मामले में पीड़िता ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद भी दिया।






