ब्रेकिंग
अलवर में अनोखी शादी: दुष्यंत शर्मा हत्याकांड की दोषी प्रिया सेठ और हनुमान प्रसाद बने पति-पत्नी Punjab Railway Track Blast: सरहिंद में मालगाड़ी के पास संदिग्ध विस्फोट, 12 फीट उड़ी पटरी; RDX की आशं... Mirzapur News: जोरदार धमाके से दहल उठा मिर्जापुर, ताश के पत्तों की तरह गिरीं 10 दुकानें; भीषण आग से ... Greater Noida Student Suicide: शराब पीकर आने पर प्रबंधन ने बनाया था वीडियो, पिता की डांट से क्षुब्ध ... FASTag और Amazon Gift Card के जरिए करोड़ों की ठगी, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से पकड़े 2 मास्टरमाइंड शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और UP सरकार के बीच बढ़ा विवाद, प्रयागराज से लखनऊ तक छिड़ा 'पोस्टर वॉर' PM Modi के आह्वान पर BJP का बड़ा कदम, देशभर से चुने जाएंगे 1000 युवा नेता; जानें पूरी प्रक्रिया Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र...
मध्यप्रदेश

अमित शाह बोले- बेमिसाल एमपी को देश में बेस्ट मप्र करेंगे

हिसाब-किताब लेकर आया हूं

अमित शाह ने कमल नाथ से यूपीए सरकार में मप्र को मिली ग्रांट पर सवाल किया। पूछा कमल नाथ बताए 10 साल केंद्र में रहते कितना ग्रांट दिया। दस साल बंटाधार की सरकार ने मप्र को बीमारू राज्य बनाकर रख दिया। 2003 से 2023 में मप्र बीमारू से विकसित राज्य बन गया।उन्होंने कहा कांग्रेस नहीं बताएंगी मैं बनिया का बेटा हूं। पूरा हिसाब किताब लेकर आया हूं। कांग्रेस सरकार ने 10 साल में मप्र के विकास लिए 2 लाख करोड़ दिया था । वहीं मोदी ने छह लाख 33 हजार करोड़ दिया। हमने पांच लाख करोड़, रेल, एयरपोर्ट, मेट्रो रेल और नगरीय विकास के लिए दिया, गरीब कल्याण के कार्य किया 93 लाख गरीब किसानों को छह हजार सम्मान निधि दे रहे है और डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 12 हजार देंगे। पांच करोड़ से अधिक गरीबों को प्रतिमाह पांच किलो राशन मुफ्त दे रहे हैं। देश में गैस सिलिंडर के दाम कुछ भी हो। मप्र में लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे। जबलपुर से बताया जुड़ाव-जबलपुर से अपना जुड़ाव बताते हुए अमित शाह ने कहा, मैंने युवावस्था में जबलपुर में 11 दिन तक पिसनहारी की धर्मशाला में रहकर रघुनाथ और शंकर शाह के इतिहास पर शोध किया था।

धारा 370 हटाई, नहीं चला एक कंकड़

अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही। धारा 370 हटने चाहिए थी और5 अगस्त 2019 को मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। मैं जब पार्लियामेंट में बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल बाबा कहते थे, मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो छोड़ो एक कंकड़ भी किसी के चलाने की हिम्मत नहीं हुई।

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की, हमने पीएफआइ पर देशभर में बैन लगाया

उन्होंने कहा हमने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की, हमने पीएफआइ पर देशभर में बैन लगाया, हमने रोहग्यिा गैंग को जेल की पीछे डालने का काम किया, सीएए बिल संसद में पास कराया, चंबल से बागी डाकू को हटाया गया, नक्सलवाद को समाप्त किया। चंद्रयान सफलता पूर्वक लैंड कर गया। पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी राकेश सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा 2004 से 2014 तक विजन डाक्यूमेंट पर कोई काम नही हुआ। वह संघर्षों के दौर था आंदोलन करने पड़ते थे, जेल जाना पड़ता था पर जैसे ही 2014 में में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो विजन डॉक्यूमेंट के काम आपके सामने दिखने लगे। फ्लाई ओवर, रिंग रोड, आईटी पार्क, जैसे कार्य हुए।

विधानसभा को आदर्श और विकसित विधानसभा बनाने का कार्य करूंगा

उन्होंने कहा मैंने पश्चिम विधानसभा का भी विजन डाक्युमेंट जारी किया और उस पर कार्य करते हुए पश्चिम विधानसभा को आदर्श और विकसित विधानसभा बनाने का कार्य करूंगा। जनसभा में पूर्व राष्ट्रीय सचिव सी टी रवि, नीलकंठ तिवारी, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, राममूर्ति मिश्रा, राजकुमार मेहता, विनय अमलाथे, वेदप्रकाश शर्मा, पंकज दुबे, राजीव बेंटिया, अभय सिंह ठाकुर मंचासीन थे।

शाह ने किया रोड शो

हर तरफ स्वागत में बरसे फूल केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे और पूर्व विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उत्तर विधानसभा में जगह-जगह स्वागत हुआ। शाह ने छोटे महावीर मंदिर में प्रणाम किया। इस दौरान रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति ने पैदल चलकर आमजन का उत्साहवर्धन किया। जगह-जगह आम जनों ने पुष्प वर्षा कर केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत अभिनंदन हुअा। इस दौरान महिलाओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की तख्ती लेकर जनता को जागरूक करने का काम किया। रोड शो घमंड़ी चौक से प्रारंभ होते हुए कोतवाली, मिलौनीगंज, हनुमानताल, बड़ी खेरमाई, भान तलैया, घमापुर, बाई का बगीचा होता हुआ शीतला माई में सपन्न हुआ। करीब डेढ़ घंटे रोड शो हुआ।

तीर्थस्थल को लेकर जैन समाज ने की मुलाकात

गिरनार जी एवं सम्मेद शिखर जैन तीर्थ स्थल को लेकर जैन समाज के पदाधिकारियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की। रोड शो से पहले रूपाली शो रूम में जैन समाज के प्रतिनिधि अमित शाह से मिले। अमित शाह ने कहा कि भाजपा जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है जैन समाज के उत्थान के लिए भाजपा पुरजोर प्रयास करेगी एवं समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाएगी। समाज के वरिष्ठजनों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा जैन समाज बहुत ही सभ्य एवं संभ्रांत समाज है जो अहिंसा के मार्ग पर चलने की मानव जाति को प्रेरणा देती है। भाजपा एवं हमारी सरकार हर विषय पर गंभीरता से काम करके जैन समाज के समस्त मठ मंदिरों के विषय में सदैव साथ रहेगी। इस दौरानजैन समाज के अध्यक्ष कैलाशचंद्र जैन पूर्व मंत्री शरद जैन, समाज के अध्यक्ष कैलाशचंद जैन, महामंत्री अनिल जैन गुड्डा, सुजीत जैन भाऊ, मुकेश फडनीस, चक्रेश नायक, पूर्व पार्षद अमित जैन, मनीष जैन कल्लू आदि समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button