ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
विदेश

ऑस्ट्रेलिया में फिलिप आइलैंड पर बड़ा हादसा, छुट्टियां मना रहे भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की मौत

केनबराः ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में फिलिप आइलैंड पर हुए एक बड़े हादसे में  समुन्द्र तट पर पानी में डूबकर चार भारतीयों की मृत्यु हो गई । भारतीय उच्चायोग, कैनबरा ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतको में  फगवाड़ा के समाजसेवी सोंधी परिवार की बहु भी बताई जा रही है जो  आस्ट्रेलिया घूमने गई हुई थी। मृतका की पहचान रीमा सोंधी फगवाड़ा  (पंजाब) के रूप में हुई है।

विक्टोरिया पुलिस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि द्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित फॉरेस्ट केव्स में चार लोगों जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है को पानी से निकाला गया और सीपीआर दिया गया। बाद में तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया है। इनमे से एक की पहचान फगवाड़ा निवासी रीमा सोंधी है। गंभीर हालत में चल रहे एक अन्य परिजन को विमान से अल्फ्रेड अस्पताल ले जाया गया है। 25 जनवरी को, भारतीय उच्चायोग ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया में हृदयविदारक त्रासदी: फिलिप आइलैंड, विक्टोरिया में डूबने की घटना में 4 भारतीयों का जीवन चला गया। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। @cgimelbourne टीम मृतकों के मित्रों के साथ सभी आवश्यक सहायता के लिए संपर्क में है।”

मृतका  रीमा सोंधी के पारिवारिक सदस्य  दीपक सोंधी ने बताया कि उसकी भाभी रीमा सोंधी उसके भाई संजीव सोंधी के साथ कुछ दिन पहले फगवाड़ा से आस्ट्रेलिया अपने परिजनों से मिलने गई थी।  फिलिप द्वीप जहां पर  हादसा हुआ वहां रीमा सोंधी सहित उनके मायके परिवार से दो रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है, जबकि जबकि एक अन्य को गंभीर है। दीपक सोंधी ने बताया कि घटना के वक्त उनकी भाभी रीमा सोंधी के  साथ उनका भाई संजीव सोंधी भी मौजूद था। संजीव सोंधी पानी में डूबने से बाल-बाल बच गया

Related Articles

Back to top button