ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
लाइफ स्टाइल

केले का छिलका चमका देगा चेहरा, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर लोग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं, जिससे न सिर्फ पैसे ज्यादा खर्च होते हैं, बल्कि आपकी त्वचा पर इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी रहता है. वहीं नेचुरल चीजें सस्ती होने के साथ ही नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. केला तो आपकी सेहत और स्किन को फायदा करता ही है, इसका छिलका भी आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

केले के छिलके को ज्यादातर लोग फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पके केले का छिलका आपको कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकता है और त्वचा को हेल्दी बनाने में भी मदद करता है. तो चलिए जान लेते हैं इसे इस्तेमाल करने का क्या है सही तरीका.

चेहरे पर करें केले के छिलके से मसाज

केले के छिलके में भी फाइबर, आयरन, कैल्शियम और विटामिन बी6, बी12, जिंक, मैग्नीशियम, और अन्य कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक हैं. केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से से आप अपनी स्किन की मसाज कर सकते हैं, ये डीप क्लींजिग का काम करने के साथ ही त्वचा को मुलायम भी बनाएगा.

शहद के साथ लगाएं केले का छिलका

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से पर आप शहद लगाकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं. करीब 8 से 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें और इसे 20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को धो दें. इससे आपकी त्वचा हर ग्लो आने के साथ ही दाग-धब्बे, महीन लाइनों की समस्या से भी निजात मिलती है.

हाथ-पैरों की त्वचा में भी आएगी चमक

कई लोगों को हाथ-पैरों की उंगलियों, कोहनी और घुटनों जैसी जगहों की त्वचा पर कालेपन की समस्या होती है. केले का छिलका आपकी इस समस्या को भी सुलझा सकता है. इसके लिए केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से पर चुटकी भर हल्दी और थोड़ी सी चीनी लेकर प्रभावित हिस्सों की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे डेड स्किन सेल साफ होंगे और धीरे-धीरे त्वचा का कालापन भी दूर होने लगता है.

केले के छिलके का स्किन केयर मास्क बनाएं

सबसे पहले दो केले के छिलके लेकर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें और फिर इसमें आधा कम ओटमील और दो से तीन चम्मच चीनी, थोड़ी सी हल्दी और शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्सचर तैयार कर लें. इस मास्क को अपनी चेहरे के साथ ही हाथों और पैरों पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद मसाज करते हुए इसे साफ कर लें और मॉश्चराइजर लगाएं.

Related Articles

Back to top button