ब्रेकिंग
अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। जनरेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ स्थित “जुरासिक पार्क” या डायनासोर पार्क को लेकर गंभीर सवाल ? Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर...
मध्यप्रदेश

लाइनमैन ने मांगी कोल्डड्रिंक… गांव वालों ने नहीं दी तो किया ट्रांसफार्मर में फॉल्ट!

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक लाइनमैन ने गांव का ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए कोल्डड्रिंक की डिमांड की थी. जब गांववालों ने इनकार किया तो वह ट्रांसफार्मर ठीक करके चला गया. लाइनमैन के जाने के कुछ देर बाद ही ट्रांसफार्मर फुक गया. जिससे गांव के कई वार्डों की लाइट चली गई है. गांववालों ने लाइनमैन पर जानबूझकर ट्रांसफार्मर में फाल्ट करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुरैना जिले के जौरा तहसील से सटे अलापुर गांव के किरार मोहल्ले का है. यहां रहने वाले नरेश ने बताया है कि बिजली विभाग के लाइनमैन मदन सविता गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए आए थे. उन्होंने वहां से कोल्डड्रिंक की मांग की थी. लेकिन, गांववालों ने उन्हें कोल्डड्रिंक नहीं दी. जिसके बाद वह काम पूरा करके चलते बने.

लाइनमैन के जाने के कुछ देर बाद ट्रांसफार्मर फुक गया और गांव में बिजली चली गई. इस पर गांववालों ने लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगा दिए. गांववालों ने कहा है कि कोल्डड्रिंक नहीं मिलने की वजह से लाइनमैन ने जानबूझकर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट कर दिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 4-5 दिन हो गए हैं इस बात को लेकिन अभी तक गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है. ग्रामीणों ने कहा है कि शिकायतें करने के बाद भी बिजली विभाग के लोग नहीं सुन रहे हैं.

गांव के ही रहने वाले नरेश, अलीम, सोनेराम, कमलेश के साथ-साथ और भी गांव वाले मौके पर मौजूद रहे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ी रही है ऐसे में लाइट नहीं होने से लोगों को और भी ज्यादा दिक्कत हो रही है. बताया जा रहा है कि दिन में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री तक बना हुआ है. फिलहाल बिजली विभाग की ओर से कोई टिप्पणी इस मामले मे सामने नहीं आई है.

Related Articles

Back to top button