ब्रेकिंग
गलवान के बाद पहली बार: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन, 'पार्टी-टू-पार्टी'... राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ...
मध्यप्रदेश

जीजा-साली के प्रेम संबंधों में रोड़ा बना पति, तो रास्ते से हटवाने के लिए रची साजिश, दोनों गिरफ्तार

पन्ना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को ही मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी व उसके प्रेमी जीजा को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।

पन्ना एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि रैपुरा थाना अंतर्गत 19 मई को एक व्यक्ति की मोहन्द्रा रोड में पड़े होने की जानकारी मिली जो खून से लथपथ अवस्था में था, जिसे जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया और मृतक की शिनाख्त गंभीर उर्फ गुड्डू गोंड निवासी बीरमपुर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने विधिवत शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की विवेचना शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक संयुक्त टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों एवं आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक की पत्नी का अपनी बड़ी बहन के पति यानी उसके सगे जीजा के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसने बात करने के लिए अपनी साली को एक मोबाइल भी दिया हुआ था। यह बात जब महिला के पति को पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। पुलिस ने जब आरोपी जीजा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

आरोपी ने बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और मोटरसाइकिल में खेत से घर छोड़ने के लिए कहकर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सीने व सिर में पत्थर पटक पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और जीजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल पत्थर, तीन मोबाइल एवं आरोपी के रक्त रंजित कपड़ों को भी जप्त किया है।

Related Articles

Back to top button